11 साल पहले पति की हुई 'हत्या', पत्नी पर चल रहा था केस, अब इस हाल में मिला जिंदा, पढ़ें पूरी कहानी
जगजीत सिंह और पत्नी रविंदर कौर की शादी की फोटो - फोटो
उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुनानक नगर में 11 साल पहले जगजीत सिंह की हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द नहीं किया गया था बल्कि वह भेष बदलकर जालंधर में रह रहा था। हालांकि यूपी में जगजीत सिंह की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी समेत कई लोगों पर केस विचाराधीन था।
स्थानीय लांबड़ा थाना के एसएचओ पुष्प बाली व उनकी पुलिस टीम ने वीरवार को जगजीत सिंह को हिरासत में लेकर उसकी पत्नी को बुला लिया। पुलिस की इस कामयाबी से महिला और उसके परिजनों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि कुछ दिन बाद ही अदालत में इस केस का फैसला आने वाला था।
जानकारी के अनुसार 11 साल पहले गुरु नानक नगर, थाना कोतवाली, बरेली (उत्तर प्रदेश) निवासी रविंदर कौर का पति जगजीत सिंह पुत्र मनजीत सिंह घर से गायब हो गया था। जगजीत के परिवार वालों को आशंका थी कि उसकी हत्या की गई है। जगजीत के पिता ने अपनी बहू रविंदर कौर और साहिबगंज फैजाबाद निवासी उसके पिता जसवंत सिंह, भाई तरनप्रीत सिंह और प्रो. हर्षत सिंह पर रायबरेली कोर्ट में अपहरण और हत्या का केस दायर करवा दिया था।
आरोप था कि जगजीत सिंह को किडनैप कर उसकी हत्या कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया गया। रविंदर कौर ने यूपी में डीजीपी से लेकर कई पुलिस अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाकर दावा किया था कि उसका पति जिंदा है लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।