अब लोन लेना हुआ और भी आसान, 59 मिनट के भीतर ऑनलाइन मिल जाएगी c

अब लोन लेना हुआ और भी आसान, 59 मिनट के भीतर ऑनलाइन मिल जाएगी मंजूरी



नई दिल्ली. अब आम आमदी भी शव शाम शामटीभी 59 मिनट में लोन ले सकता है। पहले यह लोन छोटे और मझोले यह लोन उद्योगों के लिए उपलब्ध थाअब होम और पर्सनल लोन के कस्टमर भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन पहले इसके लिए बैंक से अफवल की जरूरत होगी। देश के 19 बैंक इस लोन की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। जिन ग्राहकों को यह लोन चाहिए वे अपनी सुविधा और पसंद के हिसाब से बैंक चुन सकते हैं और लोन के लिए अप्लाई कर सकते एसबीआई के एमडी पी के गुप्ता ने कहा, 'हम '59 मिनट पोर्टल' के माध्यम से लोन उम्मीदवारों के लिए होम लोन और पर्सनल लोन का विस्तार करके खश हैं। नवंबर 2018 में इस सुविधा के शुरू होने के बाद से लोन लेने वालों के लिए इससे बहुत सहूलियत हुई है, हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में इस पोर्टल से जुड़े कई और लोन प्रोडक्ट लॉन्च होंगे। हम खुश हैं कि MSMEs के जरिये लोन की सुविधा हर किसी के लिए उपलब्ध होगी। 59 मिनट में मिलने वाला लोन के लिए ग्राहकों की आय की गणना इनकम टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट के जरिये की जाती है। एक बार बैंक की ओर से सारे दस्तावेज सही पाए जाने पर बैंक 59 मिनट में लोन पारित कर देगा। इस लोन की प्रोसेसिंग के लिए वेबसाइट एक खास किस्म के एल्गोरिदम का इस्तेमाल करती हैं। गौरतलब है कि पहले इसे छोटे एवं मझोले उद्यमों के लिए शुरू किया गया था। इसके तहत, रूरख्च को महज 59 मिनट में एक करोड़ रुपए तक के लोन को मंजूरी मिलती है। इसके अलावा लोन पर छोटे कारोबारियों को 2 फीसद की छूट भी मिलती है। लोन के लिए कैसे करें अप्लाई? 


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image