भाजपा ने 13 राज्यों में 32 उम्मीदवारों की घोषणा की, कांग्रेस ने भी जारी की लिस्ट
भाजपा ने 13 राज्यों में 21 अक्टूबर को होने वाले उप चुनावों के लिए 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
नई दिल्ली, एएनआइ। भाजपा ने 13 राज्यों में 21 अक्टूबर को होने वाले उप चुनावों के लिए 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने असम की चार, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मेघालय, तेलंगाना और राजस्थान की एक-एक, हिमाचल, सिक्किम और पंजाब की दो-दो, केरल की पांच, और यूपी की 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से विशाल नेहरिया और पच्छाद से रीना कश्यप को टिकट दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश की लखनऊ कैंट सीट से अनुभवी सुरेश तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।