हिमाचल-उत्तराखंड से यूपी, बिहार तक बारिश ने मचाई तबाही, 80 लोगों की मौत, अभी टला नहीं है खतरा
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से लेकर महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश तक बारिश ने तबाही मचा रखी है। पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में बारिश जहां लोगों पर मौत बन कर बरस रही है, वहीं बिहार में भी बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।
भारी बारिश और बाढ़ से उत्तर प्रदेश में अबतक 55 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले महाराष्ट्र में 21 और हैदराबाद में तीन लोगों की जानें जा चुकी है। उत्तर प्रदेश में तीन दिन से मूसलाधार बारिश जारी है और अगले दो दिन तक राहत के आसार नहीं हैं।
वहीं, दूसरी ओर बिहार भी बारिश से बेहाल है। यहां भारी बारिश के बाद सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है। पटना जंक्शन समेत कई जगहों पर रेल ट्रैक पर जलजमाव हो गया। राजधानी पटना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज में वार्ड और आईसीयू तक में भी पानी भर गया है। प्रदेश के 15 जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले एक-दो दिनों तक बिहार और यूपी के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे तथा कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की आशंका है।
मानसून की जो स्थिति है, अभी 10 दिन तक इसके लौटने के आसार नहीं हैं। 1960 के बाद यह पहली बार है, जब मानसून इतनी देरी से अलविदा कहेगा। भारतीय मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र के अनुसार, पांच अक्तूबर तक भारी बारिश का अनुमान है।
उत्तर प्रदेश में बारिश लील रही जानें
पिछले 24 घंटे में अवध क्षेत्र में 15, प्रयागराज में 14, पूर्वांचल में 17, बुंदेलखंड में सात, सहारनपुर और कानपुर में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई है। उधर, लगातार बारिश को देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने शनिवार को भी इंटर तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया।
अवध क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान अमेठी जिले में हुआ जहां दीवारें गिरने से एक दंपती समेत सात लोगों की मौत हो गई। वहीं बाराबंकी में तीन, अंबेडकरनगर में दो और सीतापुर, अयोध्या व रायबरेली में एक-एक व्यक्ति की जान चली गई। प्रयागराज और आसपास के जिलों में सैकड़ों घर गिर गए हैं। यहां प्रतापगढ़ में घर के मलबे में दबने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से भी अधिक लोग घायल हो गए।
भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नीतीश सरकार ने पटना और भागलपुर समेत अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है। पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण 12 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं, जबकि पांच अन्य ट्रेनों का रास्ता बदला गया।
इन जिलों में रेड अलर्ट
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर किसी भी संभावित खतरे के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने 24 घंटे खुला रहने वाले नियंत्रण कक्ष के लिए नंबर जारी किया है।
हेल्पलाइन नंबर-
0612-2294205
0612-2219810