जम्मू-कश्मीरः सेना और आतंकियों के बीच रामबन-गांदरबल में हुई मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीरः सेना और आतंकियों के बीच रामबन-गांदरबल में हुई मुठभेड़, चार आतंकी ढेर, एक जवान शहीद



                                सीआरपीएफ के गश्ती दल पर हमला, रामबन में तीन आतंकी घिरे - फोटो : 

खास बातें




  • डाउनटाउन में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला

  • रामबन में सेना और जवानों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

  • गांदरबल जिले में मुठभेड़ के दौरान सेना ने मार गिराया एक आतंकी

  • रामबन मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद



अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है और लगातार इस बात की कोशिश कर रहा कि जम्मू-कश्मीर के माहौल को खराब किया जाए। शनिवार को राज्य के अलग-अलग तीन क्षेत्रों में आतंकवादियों ने वारदात को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की। वहीं एक बार फिर से मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में पाकिस्तान की पोल खुल गई। यहां सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। वहीं रामबन में भी मुठभेड़ के दौरान सेना ने तीन और आतंकवादियों का सफाया किया। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया और चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के लिए ले जाया गया है।


 

मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी की। आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई। सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान सेना ने एक आतंकी मार गिराया। मारे गए आतंकी की पाकिस्तानी होने की पुष्टि की गई है।
 

 डाउनटाउन में सीआरपीएफ के जवानों पर हमला

वहीं, जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्म कालीन राजधानी श्रीनगर के डाउनटाउन इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया। इस हमले में ग्रेनेड का प्रयोग किया गया है। आतंकियों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया जब जवान गश्त के लिए इलाके में निकले थे। हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है


रामबन में सेना और जवानों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक जवान शहीद


इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के रामबन में बटोट-डोडा रोड इलाके में सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके की घेराबंदी की। आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हुई। इस मुठभेड़ के दौरान सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के लिए ले जाया गया है।

बटोट इलाके में एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि सिविल ड्रेस और हाथों में बंदूक लिए तीन आतंकी पड़ोस के घर में घुसे। इस दौरान उस परिवार के सभी सदस्य बाहर आ गए। बताया कि आतंकियों ने घर के मालिक को उनके ही घर में कैद कर लिया है। कहा कि सेना के जवानों ने हम लोगों को बचाया।


भारतीय सेना के प्रवक्ता ले. कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि आज यानी कि शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे दो व्यक्तियों ने बटोट-डोडा रोड पर एक नागरिक के वाहन को रोकने की कोशिश की। वाहन चालक को दोनों के हाव-भाव और हुलिये पर संदेह हुआ। उसने इस मामले की जानकारी पास के ही सेना पोस्ट को दी। भारतीय सेना के जवानों ने तुरंत दोनों संदिग्ध आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।




भारी बारिश के चलते ऑपरेशन थोड़ी देर के लिए रोका गया। सेना, सीआरपीएफ और एसओजी की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को चारों ओर से घेर लिया। दोबारा शुरू हुई मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को कई बार समर्पण करने की चेतावनी दी, लेकिन आतंकियों ने लगातार फायरिंग जारी रखी। काफी देर तक चली मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। जिनकी शिनाख्त की जा रही है। वहीं इसमें चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है।


        तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा बल इलाके में ऑपरेशन चला रहे हैं।- डीआईजी सीआरपीएफ पीसी झा, बटोट रामबन





 

 


 



Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image