जिले में बढ़ा अपराध, तीन माह में बदले एसपी
मिर्जापुर। जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश न लगा पाने पर शासन ने पुलिस अधीक्षक अवधेश पांडेय का स्थानांतरण कर दिया। सिद्धार्थ नगर के एसपी डा. धर्मवीर सिंह को मिर्जापुर का एसपी बनाया गया है। जिले में पुलिस अधीक्षक रहे आशीष तिवारी के बाद कोई भी एसपी तीन माह से अधिक नहीं टिक सका। 31 अगस्त 2018 को आशीष तिवारी का स्थानांतरण होने के बाद शालिनी एसपी बनी। तीन माह बाद 30 नवंबर 2018 को उनका भी स्थानांतरण हो गया। इसके बाद विपिन मिश्रा जिले के एसपी बने जो 22 फरवरी 2019 तक जिले के कप्तान रहे। विपिन मिश्रा के स्थानांतरण के बाद अमित कुमार जिले के एसपी बने। ये भी तीन माह से अधिक नहीं टिक सके। 10 जून 2019 को उनका भी स्थानांतरण हो गया। 10 जून को जिले के एसपी मिर्जापुर में ही 39वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अवधेश पांडेय को जिले का एसपी बनाया गया, पर जिले में अपराधिक घटनाएं नहीं रूकी। इन दिनों तो अपराधिक घटनाएं बढ़ गई थी। तीन माह के अंदर इनका भी स्थानांतरण कर दिया गया। एक वर्ष के अंदर जिले में चार एसपी बदले जा चुके है। देखना होगा नए एसपी अपराध पर अंकूश लगाने में कितना सफल होते है।