नदी में डूब रहे तीन बच्चों को सफाई कर्मियों ने बचाया

नदी में डूब रहे तीन बच्चों को सफाई कर्मियों ने बचाया


हलिया थाना क्षेत्र के बेलन नदी में बुधवार की दोपहर स्नान करते समय तीन बच्चेे डूबने लगे। रास्ते से गुजर रहे सफाईकर्मियों ने तीनों बच्चों को बचाया। खंड विकास अधिकारी ने सफाईकर्मियों को सम्मानित करने की बात कही है।


खरिहट खुर्द गांव के केड़वर मजरे के तीन बच्चे बुधवार को अपने मवेशियों को चराने के लिए गए थे। गांव स्थित बेलन नदी के किनारे पहुंचकर मछली मारने लगे। इसमें 12 वर्षीय रामराज पुत्र लालमणि कोल का पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। साथ गए गांव के ही दो और बच्चे 13 वर्षीय बैजू पुत्र चिखुड़ी व 12 वर्षीय सुभाष पुत्र लाहुर कोल रामराज को डूबता देख नदी में कूद पड़े। तीनों नदी में पानी अधिक होने पर डूबने लगे। रास्ते में बाइक से गुजर रहे सफाई कर्मी रामआसरे यादव व राजेश मौर्य निवासी कोलकम थाना लालगंज जो हलिया ड्यूटी पर जा रहे थे। डूब रहे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर बाइक रोक कर तत्काल नदी में बच्चों को बचाने के लिए कूद पड़े। दोनों सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को नदी के गहरे पानी से सुरक्षित निकाल परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चों के अभिभावकों ने दोनों सफाई कर्मचारियों के बहादुरी सराहना की। खंड विकास अधिकारी नन्दलाल कुमार ने दोनों सफाई कर्मियों के साहस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image