नदी में डूब रहे तीन बच्चों को सफाई कर्मियों ने बचाया
हलिया थाना क्षेत्र के बेलन नदी में बुधवार की दोपहर स्नान करते समय तीन बच्चेे डूबने लगे। रास्ते से गुजर रहे सफाईकर्मियों ने तीनों बच्चों को बचाया। खंड विकास अधिकारी ने सफाईकर्मियों को सम्मानित करने की बात कही है।
खरिहट खुर्द गांव के केड़वर मजरे के तीन बच्चे बुधवार को अपने मवेशियों को चराने के लिए गए थे। गांव स्थित बेलन नदी के किनारे पहुंचकर मछली मारने लगे। इसमें 12 वर्षीय रामराज पुत्र लालमणि कोल का पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। साथ गए गांव के ही दो और बच्चे 13 वर्षीय बैजू पुत्र चिखुड़ी व 12 वर्षीय सुभाष पुत्र लाहुर कोल रामराज को डूबता देख नदी में कूद पड़े। तीनों नदी में पानी अधिक होने पर डूबने लगे। रास्ते में बाइक से गुजर रहे सफाई कर्मी रामआसरे यादव व राजेश मौर्य निवासी कोलकम थाना लालगंज जो हलिया ड्यूटी पर जा रहे थे। डूब रहे बच्चों की चीख-पुकार सुनकर बाइक रोक कर तत्काल नदी में बच्चों को बचाने के लिए कूद पड़े। दोनों सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को नदी के गहरे पानी से सुरक्षित निकाल परिजनों के हवाले कर दिया। बच्चों के अभिभावकों ने दोनों सफाई कर्मचारियों के बहादुरी सराहना की। खंड विकास अधिकारी नन्दलाल कुमार ने दोनों सफाई कर्मियों के साहस पर सम्मानित करने का निर्णय लिया।