पत्रकार जॉयमाला बागची मामला: पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को किया गिरफ्तार, मिले अहम सुराग
घायल पत्रकार - फोटो
महिला पत्रकार जॉयमाला बागची के साथ लूटपाट मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले को लेकर डीसीपी अतुल कुमार ने कहा कि हमने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति ने हमें लूटे हुए सामान के बारे में अहम सुराग दिए हैं।
बता दें कि वारदात के समय पुलिस की जिप्सी पीछे से आ रही थी। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद एक सहायक उप निरीक्षक और दो कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया था।
कौन हैं जॉयमाला बागची
जॉयमाला बागची एक न्यूज एजेंसी में पत्रकार है। वह ऑटो से अपने घर जा रही थी। चितरंजन पार्क के पास बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की। विफल रहने पर बदमाशों ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और ऑटो से बाहर खींच ली।
सड़क पर गिरने से जॉयमाला गंभीर घायल हो गई और बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। जॉयमाला के मुंह के अंदर तक टांके लगें और बायें पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर आ गए।
कौन हैं जॉयमाला बागची
जॉयमाला बागची एक न्यूज एजेंसी में पत्रकार है। वह ऑटो से अपने घर जा रही थी। चितरंजन पार्क के पास बदमाशों ने उनसे मोबाइल छीनने की कोशिश की। विफल रहने पर बदमाशों ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए और ऑटो से बाहर खींच ली।
सड़क पर गिरने से जॉयमाला गंभीर घायल हो गई और बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। जॉयमाला के मुंह के अंदर तक टांके लगें और बायें पैर में हेयरलाइन फ्रैक्चर आ गए।