फरियादियों की अधिकारियों से टूटी आस तो न्याय के लिए पहुंचे मेनका गांधी के पास
सुल्तानपुर। सांसद मेनका गांधी के 2 दिवसीय दौरे पर पहुंचने पर आम जनमानस हजारों की संख्या में अपने सांसद मेनका गांधी के पास पहुंचकर अपनी परेशानियों को बताना और अधिकारियों के काम ना करने की शिकायत करना प्रशासन पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। आखिर क्या वजह है जो इतनी अधिक संख्या में फरियादी अपनी पीड़ा लेकर मेनका गांधी के पास पहुंच रहे हैं, नाम ना लिखने की शर्त पर एक फरियादी ने बताया की स्थानीय तहसील दिवस व थाना दिवस पर जाने पर किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं की जाती मात्र प्रार्थना पत्र लेकर कागजी कोरम पूरा कर दिया जाता है जिससे विपक्षियों के हौसले को और बल मिलता है ऑनलाइन शिकायत का तो और भी बुरा हाल है महीनों चक्कर लगाने के बाद गलत रिपोर्ट लगाकर शिकायत की इतिश्री कर दी जाती है। यही हाल अन्य फरियादियों का रहा।