वैन चालक बंधक बनाकर महिला के साथ करता रहा दुष्कर्म

वैन चालक बंधक बनाकर महिला के साथ करता रहा दुष्कर्म


बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के शाहजहांपुर में एक बच्चे के सामने उसकी मां के साथ दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है। अपने मायके से ससुराल जा रही एक महिला को वैन चालक ने पुवायां में पहले बंधक बनाया और फिर उसके एक साल के बच्चे को सीट के नीचे डाल कर बेरहमी से महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा। मोहम्मदी इलाके पहुंचते ही में लोगों ने चालक को वैन सहित पकड़ लिया, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि स्थानीय पुलिस ने चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसे वाहन सहित भगा दिया। मामले की सूचना मिलते ही एएसपी अपर्णा गौतम और सीओ प्रवीण कुमार पीड़िता और उससे पति से मिलने पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पीड़ित महिला ने बताया कि उसका मायका बंडा के एक गांव में है। कुछ दिनों पहले वह मायके गई थी। मंगलवार सुबह वह अपने एक साल के बेटे को लेकर वापस ससुराल लौट रही थी। पुवायां में जेबां चौराहे पर वह गांव की ओर जानी वाली गाड़ी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान एक वैन आकर उसके सामने रुकी।


वैन में चार महिलाएं और चार पुरूष बैठे हुए थे। चालक ने उसे भी वैन में बिठा लिया। रास्ते में गांव ककरहा चौराहे पर चालक ने सभी सवारियों को उतार दिया। सबके साथ वह भी उतरने लगी तो चालक ने गांव तक छोडऩे की बात कहते हुए उससे बैठे रहने को कहा। आगे जाकर चालक ने वैन को कच्चे रास्ते पर उतार कर सुनसान जगह में रोक दिया। इसके बाद चालक ने शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी उसे मौके पर ही छोड़ कर वाहन सहित भाग निकला। ससुराल जाकर उसने पति को जानकारी दी तो उन्होंने गांव के कई लोगों के साथ पीछा कर वैन को खीरी के मोहम्मदी कसबे में पकड़ लिया। इस दौरान वहां मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था। जुलूस में मौजूद पुलिस ने ग्रामीणों से मामले की जानकारी लिए बिना वैन को छोड़ दिया। इसके बाद चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। इसके बाद पीडि़ता गांव के लोगों और पति के साथ कोतवाली आई और वैन का नंबर बताते हुए तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image