वॉट्सएप पर लड़की पसंद करते ही ऐसे डील होती थी पक्की, सेक्स रैकेट में 5 बड़े खुलासे

वॉट्सएप पर लड़की पसंद करते ही ऐसे डील होती थी पक्की, सेक्स रैकेट में 5 बड़े खुलासे



गाजियाबाद में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए कविनगर थाना पुलिस ने चार युवतियों व सेंटर मालिक सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में जांच के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं। बताया जाता है कि किसी भी अपरिचित को इस गैरकानूनी धंधे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और न ही उसे खास तरह की सुविधा दी जाती। उक्त स्पा सेंटर पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे आरडीसी में चल रहा था। छापे के दौरान पुलिस को स्पा सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुआ हैं।



पुलिस ने बताया कि आरडीसी स्थित वैनिटी स्पा सेंटर के अंदर पिछले काफी समय से देह व्यापार का गोरखधंधा चल रहा था। व्हाट्सएप के माध्यम से संचालक व उससे जुड़े हुए लोग लड़कियों के फोटो भेजकर ग्राहकों को मोहित करते थे। बताया गया है कि लड़कियों के अश्लील फोटो उसमें होते थे। फोटो देखने के बाद कीमत तय होती थी।



एसपी सिटी ने बताया कि स्पा सेंटर में अजनबी लोगों से देह व्यापार के संबंध मं कोई बातचीत नहीं की जाती थी। दलालों या पुराने ग्राहकों के रेफरेंस पर ही लड़की देखकर सौदेबाजी होती थी। ग्राहक को या तो स्पा सेंटर से जुड़े किसी व्यक्ति का परिचय देना पड़ता था या फिर उससे बात करानी होती थी। नए लोगों की स्पा सेंटर में एंट्री भी नहीं होती थी।


स्पा सेंटर के अंदर चल रही गतिविधियों को जानने के लिए एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। अंदर जाने पर दो हजार रुपये में डील हुई। लड़की केसामने आते ही इशारा करके बाहर खड़ी पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस ने मौकेपर मिले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया कि मौके से चार युवतियों व स्पा सेंटर मालिक सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया।


एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि स्पा सेंटर में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। लोगों की शिकायत थी कि स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। इन्हीं शिकायतों के मद्देनजरकविनगर पुलिस को स्पा सेंटर पर छापामारी के निर्देश दिए गए। पुख्ता जानकारी जुटाने के बाद घेराबंदी कर स्पा सेंटर में छापामारी की गई। पुलिस को देख सेंटर में अफरा-तफरी मच गई।


 


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image