अपराध / हाथ-पैर और मुंह बंधी छात्रा सड़क किनारे पड़ी मिली, 5 दिन पहले पेपर देने गई, लेकिन लौटी नहीं थी

अपराध / हाथ-पैर और मुंह बंधी छात्रा सड़क किनारे पड़ी मिली, 5 दिन पहले पेपर देने गई, लेकिन लौटी नहीं थी



                                                 इस हालत में सड़क किनारे युवती पड़ी थी।



  • राजपुर में पलसूद रोड पर नरावला फाटे के पास छात्रा को पड़ी देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना

  • 25 सितंबर को जुलवानिया से परीक्षा देने राजपुर के लिए निकली थी, परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी


बड़वानी. राजपुर में पलसूद रोड पर नरावला फाटे के पास 12वीं की छात्रा के हाथ-पांव और मुंह पर कपड़ा बंधी अवस्था में सड़क किनारे पड़े मिलने पर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा छात्रों को इस तरह देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। शरीर में हलचल होने पर पुलिस की मौजूदगी में उसे मुक्त कर राजपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं छात्रा के साथ दुष्कर्म तो नहीं हुआ है।


राजपुर थाना प्रभारी अनिल बामनिया ने बताया कि सड़ किनारे मिली लड़की की पहचान हो गई है। वह 12वीं की छात्रा है और 25 सितंबर को जुलवानिया से परीक्षा देने राजपुर के लिए निकली थी। शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पांच दिन बाद छात्रा बहुत ही दयनीय हालत में मिली है। परिजनों ने बताया कि रात में उनके मोबाइल पर एक कॉल आया था। उसने पूछा की लड़की गुम गई है क्या। हमने कहां हां तो वह गंदी-गंदी बात करने लगा। इस नंबर को हमने पुलिस को दिया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। हम थाने पर गए तो उन्होंने कहा कि टेस्ट करेंगे इसके बाद कार्रवाई करेंगे। 


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image