महाराष्ट्र चुनाव: टिकट पाकर भी भाजपा में शामिल हुई राकांपा प्रत्याशी, कांग्रेस विधायक ने भी थामा कमल
महाराष्ट्र विधानसभा के अक्तूबर में होने वाले चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से कैज विधानसभा सीट का टिकट पाने के बाद भी नमिता मूंदड़ा भाजपा में शामिल हो गईं। इसे राकांपा प्रमुख शरद पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक कांशीराम पवारा और वंचित बहुजन अघाड़ी नेता गोपीचंद पडालकर भी सोमवार को पाला बदलकर भाजपा में पहुंच गए।
कांशीराम पवारा कांग्रेस के टिकट से श्रीपुर सीट से चुने गए थे। पडालकर ने अघाड़ी के टिकट पर सांगली से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे। संभावना है कि वह राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बारामती विधानसभा सीट पर चुनौती दें। पडालकर और पवारा यहां मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
फडणवीस ने इस मौके पर कहा कि पडालकर शेर हैं और अगर वह तैयार हों तो उन्हें बारामती सीट से टिकट दिलाया जा सकता है। बारामती को साल 1999 में राकांपा के गठन के बाद से पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है।
मूंदड़ा, बीड जिले में भाजपा लोकसभा सदस्य प्रीतम मुंडे और राज्य में मंत्री पंकजा मुंडे की मौजूदगी में भगवा दल में शामिल हुईं। रोचक बात यह है कि 21 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कैज सीट पर राकांपा प्रमुख शरद पवार उनके नाम का एलान इसी महीने कर चुके थे। साल 2014 में हुए विधानसभा चुनावों में वह भाजपा की संगीता थोंब्रे से हार