निगम के स्कूलों में विद्यार्थियों को कंप्यूटर सिखाएगी वर्ल्ड ऑन व्हील हाईटेक बस
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। इन विद्यार्थियों को अब चलते फिरते विश्वस्तरीय हाईटेक कंप्यूटर लैब में कंप्यूटर सिखाया जाएगा। यह कंप्यूटर लैब एक अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस में बनाई गई है जिसका नाम वर्ल्ड ऑन व्हील रखा गया है।
शुक्रवार को इस पहली बस का उद्घाटन किया गया। पहले दिन ही विद्यार्थियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। यह बस फिलहाल द्वारका के सभी निगम विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन आएगी और विद्यार्थियों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान करेगी। निगम अपने सभी जोन के विद्यालयों में भी यह सेवा प्रारंभ करने की तैयारी कर रहा है।
द्वारका के पोचनपुर स्थित निगम विद्यालय में सदन की नेता कमलजीत सहरावत ने सोसाइटी फॉर ऑल राउंड डेवलवमेंट (सार्ड) के सहयोग से वर्ल्ड ऑन व्हील बस का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दक्षिणी दिल्ली निगम विद्यालयों के विद्यार्थियों को बेहतर कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए इस हाइटेक बस को शिक्षा पद्धति में शामिल किया गया है।
इससे बच्चों में कंप्यूटर और प्रौद्योगिकी के प्रति रूचि जागृत होगी और उनकी शिक्षा में भी बेहतर सुधार होगा। शिक्षक भी ई-कंटेंट के माध्यम से बच्चों को कठिन विषयों को सरल और रोचक तरीके से पढ़ा सकेंगे। इस पहल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'डिजीटल इंडिया मिशन' को आगे बढ़ाया गया है। छात्रों और शिक्षकों से अपील की कि वह इस तकनीक का अधिकतम उपयोग करें।
उल्लेनीय है कि इस बस को कंप्यूटर निर्माता कंपनी एचपी ने तैयार किया है। इसमें नवीनतम और उत्तम तकनीक का प्रयोग करके 30 कंप्यूटर, डिजीटल बोर्ड, वाई फाई, सौलर ऊर्जा पावर बैकअप, हैडफोन, प्रिंटर और स्कैनर आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। बस में लगाए गए सभी कंप्यूटर में आधुनिक शिक्षा पद्धति को ध्यान में रखकर एन.सी.ई.आर.टी. और सी.आई.ई.टी. के सहयोग से ई-कंटेंट विकसित किया गया है।