AUSvNZ: टिम पेन ने दिखाई धोनी जैसी फुर्ती, पलक झपकते कीवी बल्लेबाज को किया स्टंप आउट'
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। इसमें फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टीम ने पहले बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया और फिर गेंदबाजी में भी कीवियों पर हावी रहे।
वहीं मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कप्तान टिम पेन ने विकेट के पीछे जबरदस्त स्टंपिंग की। उनकी इस स्टंपिंग ने भारत के दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी। रविवार को 30वें ओवर में पेन ने नाथन लायन की गेंद पर पलक झपकते ही न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को स्टंप कर दिया।
आईसीसी ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि विकेट के पीछे कप्तान का शानदार काम।