बेकाबू ट्रक ने कार में मारी टक्कर तीन महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल
सम्वाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया।।बेकाबू ट्रक ने कार में मारी टक्कर तीन महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल।
आज दिनांक23,12,2019 देवरिया भीखमपुर रोड़ स्थित नहर चौक के सामने छात्रसंघ के पूर्ब अध्यक्ष निर्भय शाही उर्फ चिन्टू शाही सपरिवार निजिकार्य से वापस आ रहे थे कि तेज रफ्तार ट्रक कार में जबरदस्त ठोकर मार दी जिसमे तीन महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये मौके पर 112 नंबर की गाड़ी पहुची घायलों को तुरन्त सदर हॉस्पिटल भेजा गया स्थानीय लोग उग्र हो गए जिसे सम्भालना मुश्किल होगया मौके पर कोतवाल अरुण कुमार मौर्य पहुचे लोगो को समझा कर शांत किया ट्रक ड्राइबर को पुलिस हिरासत में ले कर पुलिस कोतवाली ले गई