BSNL ने जबरदस्त ऑफर किया पेश, रोजाना 3GB डाटा के साथ मिलेगी 425 दिनों की वैधता
भारत संचार निगम यानी बीएसएनएल (BSNL) ने क्रिसमस के खास अवसर पर अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए 1,999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान को रिवाइज किया है। उपभोक्ताओं को इस प्लान में 1,275 जीबी डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने इस पैक की समय सीमा को भी बढ़ा दिया है। हालांकि, बढ़ी हुई वैधता सीमित समय के लिए ही मिलेगी।
वहीं, इससे पहले बीएसएनएल ने अपने कई टैरिफ प्लान अपडेट किए थे। इतना ही नहीं अब 1,999 रुपये वाले प्लान के सब्सक्राइबर्स बीएसएनल ट्यून और टीवी की सर्विस को एक्सेस कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं बीएसएनएल के प्लान के बारे में...
बीएसएनएल ने क्रिसमस के मौके पर इस प्लान की वैधता को 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। इसका मतलब है कि अब यूजर्स को इस प्लान में 365 की बजाय 425 दिनों की समय सीमा मिलेगी। वहीं, इस ऑफर का फायदा सिर्फ 25 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 के बीच उठाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में अपने यूजर्स को प्रतिदिन 3 जीबी डाटा (कुल 1,275 जीबी डाटा) और 100 एसएमएस की सुविधा देगी। साथ ही यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। हालांकि, ऑफर खत्म होने के बाद इस प्लान की वैलिडिटी दोबारा 365 दिनों की हो जाएगी।