'डॉ. गुलाटी' ने खोला 'गुत्थी' की फिटनेस का राज, अब नए किरदार में नजर आएंगे, फैन्स होंगे निराश
मशहूर डॉ. गुलाटी ने गुत्थी की फिटनेस और लुक का राज खोला है। वहीं उन्होंने एक नए शो को लेकर भी जानकारी दी, जिसे सुनकर उनके फैन्स निराश हो जाएंगे।
सुनील ग्रोवर को गुत्थी और डॉ. गुलाटी के किरदार में लोग काफी मिस करते हैं, यही कारण है कि सुनील ग्रोवर अब जल्दी ही पर्दे पर नजर आएंगे, वो भी एकदम संजीदा कैरेक्टर में। ऐसे में उनकी कॉमेडी के फैन निराश हो सकते हैं। दरअसल, सुनील ग्रोवर अब एक वेब सीरीज करने जा रहे हैं। इसमें उनका किरदार कॉमेडियन से हटकर है और उनका यह रूप लोगों को उनके ज्यादा नजदीक ले आएगा।
सुनील ग्रोवर होटल माउंट व्यू चंडीगढ़ स्थित हॉक्स वेलनेस क्लब में आए थे। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुनील ग्रोवर ने कहा कि कॉमेडी उनके रग रग में बसी है, पर उनको अब एक वेब सीरीज का ऑफर आया और उन्हें रोल के बारे में बताया गया तो उनको लगा अब कुछ नया करना चाहिए। इसके अलावा सुनील ग्रोवर ने फिटनेस और स्वस्थ रहने पर भी खुलकर बात की और कुछ टिप्स भी दिए।