दो ट्रकों में भरे मिले 120 गोवंश, पुलिस को देखकर चालक समेत अन्य लोग मौके से भागे
इटावा के भरथना में थाना पुलिस ने सरायचौरी जारपुरा संपर्क मार्ग से गत गुरुवार रात को 120 गोवंश समेत दो ट्रक पकड़ लिए। शुक्रवार सुबह तहसीलदार गजराज सिंह मौके पर पहुंचे और गोवंशों को सरायचौरी व जारपुरा गोशालाओं में रखवाया।
कोतवाल बलिराज शाही ने बताया कि चालक व अन्य लोग मौके से भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल ने बताया कि किसी व्यक्ति ने सरायचौरी जारपुरा संपर्क मार्ग पर गोवंशों को ट्रकों में लादे जाने की सूचना दी थी।
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करके 120 गोवंश बरामद किए हैं। मौके से दो ट्रक भी कस्टडी में लिए गए हैं। चालक व अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। शुक्रवार की सुबह तहसीलदार गजराज सिंह यादव, कोतवाल बलराज शाही व खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
तहसीलदार ने बताया कि बरामद गोवंशों की संख्या 120 है। एक ट्रक में कुछ गोवंश लादे गए थे। एक गोवंश मृत अवस्था में मिला है। तहसीलदार गजराज सिंह यादव ने बताया कि बरामद गोवंशों को सरायचौरी व जारपुरा में स्थित गोशाला में अस्थायी रूप से रखा गया है। बाद में व्यवस्थानुसार अन्य गोशाला में भेजा जाएगा।