जनपद देवरिया - प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी श्रीमती मरजादी देवी के गत दिवस देहवासान हो जाने के कारण शोकाकुल परिवार से मिले
03 दिसम्बर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज जनपद के विकास खण्ड भलुअनी अन्तर्गत ग्राम बहोर धनौती में पं0रामानुज त्रिपाठी की धर्मपत्नी श्रीमती मरजादी देवी के गत दिवस देहवासान हो जाने के कारण शोकाकुल परिवार से मिले
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दिवन्गत आत्मा के शांति के लिये पंचतत्व में विलीन आत्मा स्व0 श्रीमती मरजादी देवी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होने शोक संवेदना व्यक्त की तथा पं0रामानुज त्रिपाठी सहित सभी परिवारीजनो को ढाढस बधाया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दिवन्गत आत्मा के शांति के लिये कामना की। इस दौरान उन्होने वृक्षारोपण भी किया।