कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत निगम की टीम पर हमला
कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत निगम की टीम पर हमला
दादरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बील अकबरपुर में बिजली बिल का बकाया वसूलने और कनेक्शन काटने पहुंची विद्युत निगम की टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इतना ही नहीं खुद को बचाने के लिए भागे अधिकारी और कर्मचारियों पर पथराव भी किया। घटना में नोडल अधिकारी समेत सभी को चोट लगी है। उधर, नाराज कर्मचारियों ने गांव की बिजली काट दी। मामले में 6 लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि बील अकबरपुर में बिजली विभाग के नोडल अधिकारी संदीप कुमार संविदा कर्मी देवकरण, विक्की, विशाल, परमिंदर और नन्हें यादव के साथ बकाया वसूलने और कनेक्शन काटने पहुंचे थे। एक बकायेदार का कनेक्शन काटने के दौरान ही गांव निवासी संदीप, कलुआ, शकील, मोमीन और रफीक आदि मौके पर पहुंचे और कनेक्शन काटने से मना करने लगे। जब नोडल अधिकारी ने विरोध किया तो गाली गलौज कर अन्य ग्रामीणों के साथ नोडल अधिकारी और टीम पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया। जान बचाकर भागी टीम पर पथराव भी किया। साथ ही सरकारी दस्तावेज और बकायेदारों की सूची फाड़ दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारी-कर्मचारियों को गांव से निकाला। मारपीट में नोडल अधिकारी समेत सभी को चोट लगी है। घटना की सूचना पर एसडीओ समेत अन्य कर्मचारी भी कोतवाली पहुंच गए। घटना से क्षुब्ध होकर कर्मचारियों ने गांव की बिजली काट दी। एसडीओ मुकेश मुकीम का कहना है कि पुलिस को तहरीर दी है। गांव में बिजली फाल्ट के कारण बंद है। ग्रामीणों की दहशत की वजह से कर्मचारी काम करने गांव नहीं पहुंचे हैं। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह का कहना कि मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को तलाश में लगी है।