LIVE INDvWI: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, जीत के लिए भारत को चाहिए 24 गेंदों में 30 रन

LIVE INDvWI: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच, जीत के लिए भारत को चाहिए 24 गेंदों में 30 रन



तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के 316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने खबर लिखे जाने तक 46 ओवर्स के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 285 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 29* और विराट कोहली 84* रन बनाकर खेल रहे हैं। 


 

विंडीज के 315 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। मगर 21.2 ओवरों में भारत को हिचमैन रोहित के रूप में पहला झटका लगा। जेसन होल्डर ने रोहित को शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर अपनी टीम को पहली सफलता दिलाई। रोहित ने 63 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। पहले विकेट के लिए राहुल और रोहित के बीच 122 रन की साझेदारी हुई।

रोहित के आउट होने के बाद केएल राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन 29.5 ओवर्स में अल्जारी जोसेफ ने राहुल को शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर भारत को दूसरा झटका दिया। राहुल 89 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 77 रन की शानदार पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए विराट और राहुल के बीच 45 रन की साझेदारी हुई। इसके कुछ ही देर बाद कीमो पॉल ने श्रेयस अय्यर (7) को जोसेफ के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया।

35वें ओवर की आखिरी गेंद पर कीमो पॉल ने अपनी टीम को सफलता दिलाई। पॉल ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (7) को आउट किया। अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव (9) को शेल्डन कॉट्रेल ने बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही भारत की आधी टीम पवेलिय लौट गई। यहां से टीम इंडिया की जीत का पूरा दारोमदार विराट के ऊपर है। 

इससे पहले भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 50 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए। विंडीज की तरफ से किरोन पोलार्ड (74* रन, 51 गेंदें, 3 चौके और 7 छक्के) और निकोलस पूरन 89 रन की जबरदस्त पारियां खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 135 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। इसके अलावा शाई होप (42), रोस्टन चेज (38) और शिमरोन हेटमायर ने 37 रन बनाए। वहीं, भारत की तरफ से नवदीप सैनी ने दो, जबकि शमी, जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image