'मफलर तो निकल गया है, आपने देखा नहीं', यूजर की चुटकी पर केजरीवाल ने दिया जवाब
राजधानी दिल्ली में ठंड सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक ठंड इसी तरह बढ़ती रहेगी। कोहरे के कारण 100-200 मीटर की दूरी भी साफ नजर नहीं आती। लोग गर्म कपड़ों के साथ साथ तमाम तरीके के एहतियात बरत रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मफलर को लेकर की गई एक ट्वीट खूब वायरल हो रही है।
दरअसल ट्विटर पर अरुण अरोड़ा नाम के एक यूजर ने ठंड की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल को टैग कर चुटकी ली, जिसके बाद केजरीवाल ने भी बड़ा दिलचस्प जवाब दिया। यूजर ने पूछा हैलो अरविंद केजरीवाल, इस बार अबतक मफलर बाहर नहीं आया। ठंड भी बहुत है, जनता पूछ रही है सर