मेरठ हिंसा: खुफिया विभाग को मिला चौंकाने वाला इनपुट, अभी भी कई छतों पर ईंट-पत्थर, पुलिस भी डरी
मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में उपद्रव और छह लोगों की मौत होने के बाद भी उपद्रवी बाज आने को तैयार नहीं हैं। खुफिया विभाग को इनपुट मिला है। जिसमें उपद्रव से प्रभावित इलाकों और लिसाड़ी गेट कई क्षेत्रों में कई छतों पर ईंट पत्थर जमा होने की बात कही गई है। इसकी निगरानी ड्रोन कैमरे से कराने को कहा गया है। लेकिन पुलिस साहस नहीं जुटा पा रही हैं।
खुफिया विभाग ने जो इनपुट दिया है, उसके अनुसार कई उपद्रवी फिर से उपद्रव करने करने की फिराक में है। उनकी पूरी तैयारी है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि कुछ लोग फिर से उपद्रव कराने के लिए आमादा हैं। बताया गया कि कई घरों की छतों पर ईंट पत्थर पहुंचाए गए हैं। ताकि पुलिस प्रशासन पर पथराव किया जा सके।