मुजफ्फरनगर बवाल को लेकर बड़ा खुलासा, कारगिल-मऊ और सुल्तानपुर के युवाओं ने दिया उपद्रव को अंजाम
मुजफ्फरनगर बवाल के संबंध में अब तक 48 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इनमें थाना सिविल लाइंस में रविवार देर शाम तक कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें 20 लोग मुजफ्फरनगर जनपद और 12 आरोपी गैर जनपद के शामिल हैं। इनमें से एक मध्य प्रदेश के भोपाल और एक लेह-लद्दाख के कारगिल का भी रहने वाला है।
इसके अलावा कोतवाली पुलिस ने भी 16 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बाहरी लोगों में भोपाल, सुल्तानपुर, लेह लद्दाख, कारगिल, सहारनपुर, मेरठ और शामली के लोग शामिल है। इनमें अधिकांश मदरसों के छात्र है और शादात हास्टल में रह रहे थे। पुलिस का दावा है कि इनको मौके से पकड़ा गया है।