मुंबई, कोलकाता के लिए नियमित ट्रेन की मांग
आजमगढ़। रेल यात्रियों की सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार के उद्देश्य से शुक्रवार को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें मुंबई, कोलकाता के लिए नियमित ट्रेन और लखनऊ के लिए इंटरसिटी ट्रेन चलाने की पुन: मांग उठी। मंडल वाणिज्य निरीक्षक ने प्रस्ताव रेलवे मंत्रालय को भेजवा दिया। सदस्य एसके सत्येन ने कहा कि आजमगढ़ से मुंबई और कोलकाता के लिए प्रतिदिन एक गाड़ी यहां से चलनी चाहिए, क्योंकि इन दोनों महानगरों में जाने वालों की संख्या अधिक है। साथ ही प्लेटफार्म संख्या एक से दो पर जाने के लिए दिव्यांग, गाड़ी संख्या 54375/76 जो प्रयाग एवं जौनपुर स्टेशन के बीच चलती है। उस ट्रेन को आजमगढ़ तक चलाने की मांग, आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से लखनऊ तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने, सठियांव रेलवे स्टेशन पर प्रकाश की उचित व्यवस्था कराने सहित अन्य मामलों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसे पूरा कराने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह ने इन प्रमुख मांगों का विवरण तैयार कर उसे रेल मंत्रालय को भेजवा दिया। मंत्रालय इस पर विचार करते हुए पूरा करेगा। इस अवसर पर राना बानो, अश्वनी श्रीवास्तव, राजेश यादव, श्रवण यादव, मदन मोहन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।