सहारनपुर में दर्दनाक हादसा, मोमबत्ती से लगी आग, मां और दो मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत
सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना इलाके में बीती रात दर्दनाक घटना घटी। एक मकान में आग लगने से घर में सो रही मां और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना से परिवार और गांव में तीन की मौत के बाद मातम का माहौल है।
परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए पंचनामा भरवा के शवों को ले गए। पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल कर रही है। घटना बीती रात की है। एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना इलाके के बंजारन गांव में बीती रात करीब 11 बजे गर्म कपड़े बेचने वाली महिला के घर में आग लग गई।
मोमबत्ती से कपड़ों में आग लगी और आग कुछ ही पलों में दो कमरों में फैल गईं। घर के अंदर कपड़ा बेचने वाली मां मुन्नी, 7 साल का बेटा आलीशान और 5 साल की बेटी सो रहे थे। जिनकी दम घुटने से मौत हो गई।