UP: विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची से नहीं होंगे पंचायत चुनाव, 31 जनवरी तक पूरा करना होगा परिसीमन
प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची से नहीं होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव 2015 की मतदाता सूची से ही कराएगा। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम फरवरी 2020 के बाद शुरू किया जाएगा।
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 75 जिला पंचायतों, 821 क्षेत्र पंचायतों और 58,758 ग्राम पंचायतों में विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची से चुनाव कराने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा था। प्रदेश सरकार ने आयोग के प्रस्ताव का कोई जवाब नहीं दिया। आयोग ने सरकार को स्मरण पत्र भी भेजे, लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया। चुनाव में समय कम बचने से आयोग ने अब पंचायत चुनाव 2015 की मतदाता सूची से ही कराने का निर्णय किया है।