वाहनों का पंजीकरण होगा िनरस्त
2200 वाहनों का पंजीकरण होगा निरस्त
नोएडा। परिवहन विभाग की ओर से 2200 ऐसे वाहन स्वामियों को आखिरी नोटिस भेजा गया है, जिन्होंने अब तक टैक्स जमा नहीं किया है। उन्हें चेतावनी दी है कि यदि शुक्रवार तक नोटिस का जवाब नहीं दिया तो उनके वाहन का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। वहीं, 5 स्कूलों की 14 बसों की फिटनेस नहीं कराई गई है, इन बसों को जब्त करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
एआरटीओ प्रशासन एके पांडेय ने बताया कि 2200 वाहन स्वामियों पर करीब 4 करोड़ से अधिक का टैक्स बकाया है। इन्हें चार बार नोटिस भेजा जा चुका है लेकिन अभी तक टैक्स जमा नहीं किया गया है। ऐसे सभी वाहन स्वामियों को अंतिम चेतावनी दी जा रही है। यदि फिर भी टैक्स जमा नहीं किया जाता है तो 31 दिसंबर के बाद इनके वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। उक्त वाहन सड़क पर चलते पाए गए तो उन्हें जब्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 स्कूलों की 14 बसों की अभी तक फिटनेस नहीं कराई है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसी सप्ताह स्कूलों में जाकर बसों को जब्त करने का अभियान चलाया जाएगा।