यूपी में हिंसा पर CM योगी सख्त: बख्शे नहीं जाएंगे पत्थरबाज, इतनी हो सकती है सजा

यूपी में हिंसा पर CM योगी सख्त: बख्शे नहीं जाएंगे पत्थरबाज, इतनी हो सकती है सजा



मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में बवाल और हिंसा के मामले को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत गंभीरता से लिया है। विश्वस्त प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पूरी घटना की रिपोर्ट तलब करने के बाद डीएम-एसएसपी को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। उनके अलावा शासन के सभी आला अफसर जिले के प्रशासन और पुलिस के आला अफसरों से लगातार  संपर्क में हैं। निर्देश दिए गए हैं कि जिन लोगों ने भी शहर का अमन-चैन खराब करने की कोशिश की है उन पर कड़ी कार्रवाई कर नजीर पेश की जाए।


शासन के सख्त होने के बाद प्रशासन ने भी कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से नुकसान की भरपाई इसी के तहत होगी।  जिलाधिकारी  डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने कहा कि शहर की शांति व्यवस्था खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके साथ किसी तरह की मुरव्वत नहीं की जाएगी।  कई लोगों के नाम, पते सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन से ली गई तस्वीरों और मीडिया से हासिल तस्वीरों की मदद से उपद्रवियों को चिह्नित कर उनकी पहचान की जा रही है। सभी उपद्रवियों का रिकार्ड खंगाला जा रहा है।


पुलिस ने शनिवार को शाहमाहरूफ, मदीना चौक, नखास, खूनीपुर, घासीकटरा और तिवारीपुर समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार गश्त पर हैं। एडीजी रेंज जय नारायण सिंह खुद ही हालात पर नजर बनाए हुए हैं। सीसीटीवी फ़ुटेज, ड्रोन कैमरे के जरिये की गई फोटोग्राफी और वीडियो की मदद से 50 पत्थरबाजों की पहचान की गई है। इनके फोटो मीडिया को भेजे गए हैं। सोशल मीडिया पर भी फोटो डाली गई है। जिस इलाके में घटना हुई थी, वहां फोटो चस्पा किए गए। पहचान का सिलसिला जारी है। गिरफ्तारी के लिए दबिश भी दी जा रही है।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image