आउट होने पर शुभमन गिल ने अंपायर को दी गालियां, बीच मैदान जमकर हुआ बवाल
आज रणजी ट्रॉफी के 85 साल पुराने इतिहास का 'काला दिन' था। 'जेंटलमेंस गेम' कहलाए जाने वाले क्रिकेट को पंजाब और दिल्ली के बीच मैच में शर्मसार होना पड़ा। शुक्रवार से चौथे दौर के मुकाबले शुरू हुए। मोहाली में पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जहां पहले ही दिन उस वक्त विवाद की स्थिति पैदा हो गई, जब टीम इंडिया का भविष्य समझे जा रहे पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने आउट होने के बाद मैदान छोड़ने से इनकार कर दिया।
यह वाकया आईएस बिंद्रा स्टेडियम का है, जब पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। सनवीर सिंह और शुभमन गिल ने सलामी बल्लेबाजी का मोर्चा संभाला। दूसरे ही ओवर में सनवीर चलते बने। अब शुभमन गिल पर पंजाब की शुरुआत सुधारने की जिम्मेदारी थी। मगर जल्द ही वह विकेट के पीछे अंपायर द्वारा आउट करार दिए गए। इस फैसले से नाखुश शुभमन ने मैदान से बाहर जाने से इनकार कर दिया और डेब्यू अंपायरिंग कर रहे मोहम्मद रफी को अपशब्द कहे, इसके बाद दबाव में अंपायर ने लेग अंपायर से बात की और फैसले को पलट दिया।