अमेरिकी हमले के बाद ईरान की धमकी से दुनिया में खलबली, इराक छोड़ने लगे अमेरिकी
सार
- इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ग्रीस दौरा बीच में छोड़ स्वदेश लौटे
- अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से तत्काल इराक छोड़ देने की अपील की
- जवाबी हमलों से अमेरिकी और इस्राइली हितों को नुकसान भी हो सकता है
विस्तार
अमेरिकी हमले के बाद ईरान के बदला लेने की धमकी से पूरे विश्व में हड़कंप मच गया है। बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों से तत्काल इराक छोड़ देने की अपील की। इसके बाद इराकी तेल कंपनियों के अमेरिकी कर्मचारी वापस लौटने लगे हैं। ब्रिटिश विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने भी अपने नागरिकों को इराक से लौटने की सलाह दी है। राब ने कहा, मैं सभी पक्षों से संघर्ष कम करने का आग्रह करता हूं। आगे का संघर्ष हमारे हित में नहीं है। ब्रिटेन ने मध्यपूर्व में अपने सैन्य अड्डों की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। इराक में ही ब्रिटेन के करीब 400 सैन्य अधिकारी तैनात हैं।
वहीं, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ग्रीस का दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। इस्राइल सेना ने बताया कि देश की सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन बड़े सैन्य अधिकारियों की मौत इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट है। माना जा रहा है कि ईरान इस हमले का करारा जवाब देगा, जिससे हालात बिगड़ सकते हैं। यही नहीं जवाबी हमलों से अमेरिकी और इस्राइली हितों को नुकसान भी हो सकता है।
वहीं, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ग्रीस का दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आए हैं। इस्राइल सेना ने बताया कि देश की सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि इन बड़े सैन्य अधिकारियों की मौत इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट है। माना जा रहा है कि ईरान इस हमले का करारा जवाब देगा, जिससे हालात बिगड़ सकते हैं। यही नहीं जवाबी हमलों से अमेरिकी और इस्राइली हितों को नुकसान भी हो सकता है।