बदले की आग में धधक रहा ईरान, जानें अमेरिकी सैन्य ताकत के आगे कितनी है क्षमता
ईरान अपने कमांडर कासिम सुलेमानी को मारे जाने के बाद से बदले की आग में धधक रहा है, लेकिन वह अमेरिका के ऊपर सीधे तौर पर हमला करना नहीं चाहता। ईरान अपने सहयोगी गुटों की सहायका से अमेरिका के ठिकानों पर छोटे-छोटे हमले कर रहा है। रविवार देर रात को भी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर दोबारा रॉकेट हमला हुआ। अमेरिका ने इस हमले का आरोप ईरान के ऊपर लगाया है। जानिए अमेरिका की सैन्य ताकत के आगे ईरान कहां ठहरता है-
दुनियाभर के देशों की सैन्य ताकत का आंकलन करने वाली ग्लोबल फायर पॉवर इंडेक्स ने 2019 में 137 देशों की सेनाओं का लेखा जोखा जारी किया है। इसके अनुसार ताकत के मामले में अमेरिका प्रतिद्वंदी देश ईरान से सामरिक शक्ति के मामले में बहुत आगे है।