हास्य कलाकारों नें बाधा शमा लोगो को खूब हंसाया
सम्वाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया
देवरिया महोत्सव के सातवें दिन सांस्कृतिक कार्य के नाम रहा वहीं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा देवरिया महोत्सव के कार्यक्रम में प्रथम सत्र के दौरान आयोजित ट्राई साइकिल एवं दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह एवं आपदा प्रबन्धन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलेमपुर विधायक काली प्रसाद, जिलाधिकारी अमित किशोर एवं मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर दिव्यांगजनो में 150 ट्राई साइकिल, 20 मोटराइज्ड साइकिल, 100 जोडे श्रवण यंत्र, 30 व्हील चेयर, बैसाखी, छडी व कृत्रिम अंग अतिथियों द्वारा माल्यार्पित करने के साथ प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने शारीरिक रुप से अक्षम लोगो के सम्मान के लिये दिव्यांग जन का नाम दिया। उन्होने कहा कि दिव्यांग जनो की सहायता व सम्मान हम सभी को करनी चाहिये। समाज को चाहिये कि दिव्यांग जनो का सहयोग करें तथा उनके साथ सहयोग के लिये दो कदम चलने के लिये तत्पर रहना चाहिये।
वहीं देर शाम को देवरिया महोत्सव में हास्य कलाकारों नें देवरिया की जनता को हंसा हसाकर लोटपोट कर दिया। बताते चलें कि हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव व सुरेश अलबेला नें अपने अपनें हास्य अन्दाज में लोगों को खूब हंसाया और देवरिया की जनता को धन्यवाद दिया।