राहुल गांधी की बतौर कांग्रेस अध्यक्ष वापसी के लिए ब्रांडिंग शुरू

राहुल गांधी की बतौर कांग्रेस अध्यक्ष वापसी के लिए ब्रांडिंग शुरू



कांग्रेस में राहुल गांधी की बतौर अध्यक्ष वापसी की कोशिश फिर शुरू हो गई हैं। राहुल के करीबी नेता चाहते हैं कि फिर से पूरे देश में उनकी सक्रियता और आक्रामकता दिखाई दे। लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद राहुल ने अध्यक्ष पद छोड़ दिया था।


 

पार्टी लंबी जद्दोजहद के बाद सोनिया गांधी को बतौर कार्यकारी अध्यक्ष जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राहुल की वापसी के पहले एक बार फिर उनकी ब्रांडिग शुरू की जा रही है। इसकी शुरूआत 28 जनवरी को कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान से की जा रही है।

दरअसल अमेठी में चुनाव हार जाने के बाद राहुल ने अपने को केरल के नए संसदीय क्षेत्र वायनाड तक सीमित कर लिया था। दिल्ली रैली के बाद से टीम राहुल उनकी वापसी को लेकर सक्रिय है। इन्हीं नेताओं का दबाव था जिसके चलते सोनिया गांधी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया ताकि भवष्यि में राहुल को फिर इस पद के लिए मना लिया जाए।

राहुल दुबारा पार्टी अध्यक्ष पद कब तक स्वीकार करेंगे इसे लेकर कोई तारीख तो तय नहीं है लेकिन उम्मीद है कि बजट सत्र के बाद पार्टी नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करेगी। कुछ राज्यों को छोड़कर लगभग सभी जगह सदस्यता अभियान पूरा हो चुका है। राज्यों से राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए प्रतिनिधियों का चयन होने के बाद चुनाव कराए जाएंगे।  

राहुल की जयपुर रैली को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी सक्रिय हैं। राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब आदि राज्यों में भी ऐसी रैलियां प्रस्तावित हैं। 


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image