आईसोलेशन में रहेगी कोरोना पॉजिटिव रोगी की लैब्राडोर
ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट की निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में कोरोना पॉजिटिव मरीज की नौ साल की लैब्राडोर (फीमेल डॉगी) भी आइसोलेशन में रहेगी। कर्मचारी के घर पर लैब्राडोर को छोड़ने की सूचना पर पीपल्स फॉर एनिमल (पीएफए) की टीम ने मंगलवार को उसे रेस्क्यू किया। पीएफए अध्यक्ष कावेरी राणा ने दावा किया है कि यह देश का पहला मामला है, जब कोरोना को लेकर किसी कुत्ते को आइसोलेशन में रखा गया है। अध्यक्षा का कहना है कि फिलहाल लैब्राडोर पूरी तरह स्वस्थ है।
अध्यक्षा कावेरी राणा ने बताया कि पीएफए मेन यूनिट की को-ट्रस्टी गौरी मौलेची को किसी ने सूचना दी थी कि निराला ग्रीनशायर सोसाइटी में मिले कोरोना पॉजिटिव रोगी के पास एक नौ साल की लैब्राडोर थी। मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद परिजन ने लैब्राडोर को पास के गांव में रहने वाले कर्मचारी को दे दिया था। इसकी सूचना पर कावेरी राणा ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। उन्होंने कर्मचारी का भी परीक्षण कराने और उसे भी आइसोलेशन में रखने की सलाह दी है। उनका कहना था कि डॉगी के बाल आदि से संक्रमण फैलने का खतरा है। लेकिन, उनकी सलाह पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते उनकी टीम ने गांव जाकर लैब्राडोर को लाने के लिए रेस्क्यू किया। लैब्राडोर को ओमीक्रान-2 स्थित पीएफ के मुख्य कार्यालय के एक कमरे में आइसोलेशन के लिए रखा गया है।