खाद्य वभाग की टीम क्वारंटीन वार्ड मे रहने वालों की कर रही िखदमत

खाद्य िवभाग की टीम क्वारंटीन वार्ड मे रहने वालों की कर रही िखदमत


नोएडा। जिला प्रशासन की ओर से जिले में बनाए गए दो क्वारंटीन वॉर्डों में रखे गए लोगों की अच्छी खिदमत की जा रही है। लोगों को जो चाहिए, उसे ही मुहैया कराया जा रहा है। ताकि किसी को परेशानी न हो। वॉर्ड में रह रहे डायबिटिक लोगों ने नाश्ते में बदलाव की मांग की थी। उनकी समस्या को देखते हुए इच्छानुसार नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके तहत नाश्ते में अलग-अलग ढोकला, दलिया और पोहा आदि दिया जा रहा है। साथ ही घर जैसी सुविधा दी जा रही है।
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को नोएडा के सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल और ग्रेनो के एससी-एसटी छात्रावास स्थित क्वारंटीन वॉर्ड का निरीक्षण किया था। यहां मौजूद डायबिटिक लोगों ने सुबह मिलने वाले नाश्ते को बदलने की मांग की थी। जिला प्रशासन ने इनकी इच्छा के अनुसार अब नाश्ते में पोहा, ढोकला और दलिया देना शुरू कर दिया है। इससे इन लोगों को खासी आराम मिली है। अधिकारियों ने बताया कि क्वारंटीन वार्डों में 144 लोग रह रहे हैं। सभी को सुबह नाश्ते में पूड़ी, सब्जी, दाल-कचौड़ी, बिस्किट, रस और चाय दी जा रही है। लेकिन, शुगर ग्रस्त लोगों के लिए नया मैन्यू बनाया गया है। इनके लिए अब नाश्ते में एक दिन पोहा, एक दिन ढोकला और अगले दिन दलिया दी जा रही है। दोपहर में भोजन में आलू गोभी की सब्जी, दाल, चावल के साथ रोटी दी जाती है। इसके अलावा दिन में मौसमी सब्जियों को बदल दिया जाता है। दोपहर बाद में दाल की कचौड़ी, बिस्किट, रस, फेन और चाय दी जाती है। रात्रि में एक तरह की दाल, एक सब्जी और रोटी दी जाती है। यदि किसी को चावल चाहिए तो वह भी दिया जाता है। इसके लिए जिला प्रशासन ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image