लॉकडाउन : पहले दिन जमकर उल्लंघन, 96 से अधिक पर एफआईआर

 


लॉकडाउन : पहले दिन जमकर उल्लंघन, 96 से अधिक पर एफआईआर


नोएडा। कोरोना के कहर से बचने के लिए शासन की ओर से किए गए लॉकडाउन के पहले दिन शहरवासियों ने जमकर उल्लंघन किया। सोमवार को लोग बेपरवाह होकर बाहर निकले। शहर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 96 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। मंगलवार को भी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि लॉकडॉउन के पहले दिन पुलिस ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान घर से बाहर निकलने वाले लोगों को समझाया। इसके बाद भी जब लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। शहर में करीब 40 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। जनपद में सोमवार को लॉकडाउन का बहुत ज्यादा असर नहीं दिखा। लोग बेपरवाह सड़कों पर घूमते दिखे। वहीं, हरौला और सेक्टर-8 की सड़कों पर कुछ युवा टिक-टॉक वीडियो बनाते दिखे। इसके अलावा बार्डरों पर पुलिस और लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। मीडिया कर्मियों को भी पुलिस की सख्ती का सामना करना पड़ा। मंगलवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और सख्ती से पेश आएगी। ऐसे में बेवजह सड़कों पर घूमते दिखे तो हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देश पर जनपद में 25 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रदेश सरकारों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराए जाने की अपील की। इसके तहत मंगलवार को पुलिस का अभियान जारी रहेगा।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image