लॉकडाउन तोड़ने वालों पर एफआईआर
लॉकडाउन तोड़ा, 100 से अधिक एफआईआर
नोएडा। जनपद में लॉकडाउन तोड़ने वालों पर पुलिस की कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। शासन के आदेश को बेपरवाह होकर नियम तोड़ने वाले लोगों को पुलिस साथ थाने ले गई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। हालांकि, सोमवार की तुलना में मंगलवार को लोग कम निकले, लेकिन पुलिस ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की। जनपद में 100 से अधिक लोगों के खिलाफ मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर में 27 मार्च तक लॉकडाउन है। केवल आवश्यक सेवा प्रदाता व मीडियाकर्मियों को बाहर निकलने की छूट है। इसके बाद भी लोग बेपरवाह होकर लगातार घरों से बाहर निकलकर लॉकडाउन तोड़ रहे हैं। कई मार्केट व गांवों में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो जा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस ने रोडमैप बनाकर सेक्टरों, सोसाइटी व गांवों में अभियान चलाया गया जो भी व्यक्ति सड़क पर बिना काम के मिला उसे पुलिस साथ थाने ले गई। दिनभर पुलिस की टीम ऐसे लोगों को पकड़ती रहीं। थानों में लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले लोग काफी संख्या में जमा हो गए। इसके बाद चालान कर वापस भेजा गया। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को सख्ती दिखाते हुए लॉकडाउन तोड़ने वालों पर कार्रवाई की। पुलिस लगातार सभी स्थानों पर घूमकर माइक से घोषणा कर घरों में रहने की अपील कर रही है। इसके बाद भी कुछ लोग बिना मतलब के बाहर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।
डीएनडी पर अलग डॉक्टरों व चिकित्सा सेवा लेन
नोएडा। लॉकडाउन को लेकर दिल्ली-नोएडा के बीच आवागमन करने वाले लोगों की भीड़ व जाम को देखते हुए डीएनडी पर पुलिस ने चार लेन बनाई हैं। सोमवार को यहां काफी जाम लग गया था। नोएडा जोन के एसीपी प्रथम अरुण कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में आवश्यक सेवा से जुड़े लोग, बहुत जरूरी काम वाले या मीडिया को आवागमन की अनुमति है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीएनडी पर डॉक्टरों व चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों के लिए एक डेडिकेटेड लेन बनाई गई हैं। वहीं, मीडिया कर्मियों के लिए एक लेन और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए दो लेन बनाई गई हैं।
हरियाणा बॉर्डर पर चौकसी, 21 एफआईआर
जेवर। हरियाणा राज्य व दूसरे जिलों से सटी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया, लेकिन इमरजेंसी बताकर जाने वाले लोग दिनभर पुलिस के लिए सिरदर्द बने रहे। वहीं, सुबह के समय कस्बे में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुलीं, लेकिन बेवजह घूमने वाले लोगों को रोककर चालान किए गए। पड़ोसी जिले अलीगढ़ और बुलंदशहर की तरफ से आने वाले ईंटों के ट्रैक्टरों को भी रोककर चालान किया गया। जेवर कोतवाली पुलिस ने हरियाणा के पलवल की तरफ से आने वाले जेवर पलवल मार्ग को झुप्पा बॉर्डर पर सील कर दिया। वहीं, अलीगढ़ की तरफ से आने वाले रास्ते को गोपालगढ़ और यमुना एक्सप्रेस वे को जेवर टोल प्लाजा के पास सील कर दिया। बुलंदशहर की तरफ से आने वाले वाहनों को जेवर झाझर मार्ग और जेवर खुर्जा मार्ग पर रोका गया। गांव देहात में भी बेवजह घूमने वालों को रोककर चालान किए गए। वापस न जाने की जिद करने वाले 21 लोगों के खिलाफ धारा 188 (सरकारी संस्था की तरफ से दिए गए आदेश का पालन न करना) के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई।