अवैध रेत खनन परिवहन करते ट्रैक्टरों को किया गया जप्त एवं चोरी के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में माड़ा थाना प्रभारी (डीएसपी) अर्चना शर्मा को बड़ी सफलता मिली जब अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। वही चोरी के मामले में एक फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया।
आज ऑपरेशन शिकंजा के तहत माड़ा थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम रजमिलान में म्यार नदी से कुछ ट्रैक्टरों द्वारा अवैध रेत उत्खनन परिवहन किया जा रहा है। जिस पर माड़ा थाना प्रभारी द्वारा उपनिरीक्षक राकेश कुमार राजपूत के नेतृत्व में एक टीम बनाकर रवाना किया गया। मुखबिर के बताए हुए स्थान पर घेराबंदी करते हुए दो ट्रैक्टरों को जप्त किया गया। वहीं मौका देखकर ट्रेक्टर ड्राइवर भाग निकले ट्रैक्टर क्रमांक महिंद्रा MP 66 A 4582 व नीले रंग न्यू हॉलेंड 3510 को जप्त कर माड़ा थाना लाकर सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
चोरी के मामले में फरार आरोपी भी गिरफ्तार किया गया
थाना माड़ा का आरोपी बृजभान बसोर (उर्फ) पप्पू बसोर पिता गोपाल बसोर उम्र 29 वर्ष निवासी दूधमनिया टोला बड़काडोल थाना सरई को अपराध क्रमांक 366/17 धारा 457, 380, 511 भादवि. के 2017 से माड़ा पुलिस को दे रहा था चकमा। फरार आरोपी को आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।