बरगवां कॉलयार्ड मे चोरी चोरी कोयला शिफ्टिंग जारी अधिकारी मौन -संजय नामदेव
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/बरगवां कॉल यार्ड इन दिनों सुर्खियों में है बरगमा कोल यार्ड में 1 सप्ताह से चोरी चोरी कोयला शिफ्टिंग का कार्य जारी है जबकि या कोयला करीब 2 महीना पहले एसडीएम विकाश सिंह तहसीलदार आर आइ पटवारी सभी लोग मिलकर के उसको जब्ती कर पंचनामा तैयार कर कारवाई किए इस बीच न जाने कौन सी सेटिंग कहां हुई कि सारे अधिकारियों के सामने कोल ट्रांसपोर्टरों के द्वारा खुलेआम जबतसुधा कोयले को शिफ्ट किया जा रहा है
परसों जब पहला शिफ्टिंग का काम चल रहा था तो एसडीएम विकाश सिंह जी को फोन पर सूचना दी गई उन्होंने बताया कि कोई परमिशन नहीं दी गई है और ना ही अभी वह प्रकरण समाप्त हुआ है ना कोयला बहाल किया गया है अभी वह शासन के संपत्ति है अगर इस तरह कोई कर रहा है तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी लेकिन कल जब आर आइ पटवारी मौके पर गए पंचनामा तैयार की किए और आज फिर से कॉल शिफ्टिंग का कार्य प्रारंभ हो गया जिसमें कहीं ना कहीं बड़ी सेटिंग और भ्रष्टाचार की बू आ रही है अगर ऐसा नहीं था तो माननीय एसडीएम साहब को व्हाट्सएप पर सूचना दी गई टीआई वरगामा को सूचना दी गई पटवारी डगा को सूचना दिया गया परंतु कोई भी सक्षम अधिकारी एक्शन नहीं लिया जिससे यह साफ जाहिर होता है की या कोल् शिफ्टिंग का कार्य जिले के आला अधिकारियों की देखरेख में संपन्न हो रहा है जिससे शासन को करोड़ों रुपए की राजस्व की क्षति हो रही है भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिस की कड़ी निंदा करती है और मांग करती है कि जो भी दोषी कोल ट्रांसपोर्टर हैं उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की जाए