सिंगरौली युवा कांग्रेस देवसर द्वारा विधानसभा अध्यक्ष संजय पाण्डेय संजू के नेतृत्व मे कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी(RV NEWS) ब्यूरो न्यूज़/युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार सिंगरौली युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूर्या कुमार द्विवेदी सुरज के मार्गदर्शन में विधानसभा अध्यक्ष संजय पाण्डेय संजू के नेतृत्व में विधानसभा देवसर के चमेली मोड़ नौगई मे पुलवामा में शहीद हुए जवानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
देवसर विधानसभा के युवा अध्यक्ष संजय पाण्डेय संजू ने कहा कि आज पुलवामा हमले की द्वितीय वर्षगाँठ है,आज ही के दिन हमारे देश के चालीस से ऊपर जवान शहीद हुए थे आज हम सभी युवा कांग्रेस के साथी देवसर विधानसभा के सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा चमेली मोड़ नौगई सैनिकों के सम्मान मे श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इनकी रही उपस्थिति संजय पाण्डेय संजू,अंकित तिवारी गुड्डू, रमेश बसोर, संजय तिवारी, रंजीत नाई,मुकेश जायसवाल, धीरज वर्मा नीरज तिवारी,विनोद बसोर,रामाधार बसोर,दीपक रावत,राजू पाल, धीरज रावत,मनीष कुमार वर्मा,रूपेश जायसवाल, जय प्रकाश नाई, रोहित जायसवाल,लाल बहादुर नाई, लौकुस नाई,वीवेक पाल,राकेश बैस,पिंटू बैस, मुकेश जायसवाल,आदि।