जेई 35 हजार रुपये रिश्वत लेने के बाद भी नहीं लगाया ट्रांसफॉर्मर कलेक्टर से शिकायत,डीई करेंगे जांच
सवाददाता धर्मेंद्र शाह
जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/ जिले के विद्युत सब डिविजन सरई के गन्नई तेंदूहा टोला के ग्रामीणो से 35 हजार रुपये ट्रांसफार्मर लगवाने के नाम पर जेई ने सुविधा शुल्क लिया है। लेकिन आज तक जेई ग्रामीणो को इधर-उधर भटका रहा है। जेई की लापरवाही से किसानो की फसल सिंचाई के अभाव में सुख गई। जब इनकी फरियाद कहीं नही सुनी गई तो ग्रामीणो ने परेशान होकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर से अपनी फरियाद सुनाई है। कलेक्टर ने ग्रामीणो की बातो का सुन कुछ पल के लिये दंग रह गये और तत्काल एक्शन मोड में आते हुये विद्युत विभाग के डीई को जांच के आदेश दे दिये।