सिंगरौली मे सभी आगनवड़ी केन्द्र प्रातः 9 से शांय 3 बजे तक खुले रहेः- कलेक्टर
आर वी न्यूज़ जिला संवाददाता प्रदीप शाह
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यरो न्यूज़/पोषण आहार का वितरण शत प्रतिशत किया जायेः-श्री मीना
सिंगरौली 15 मार्च 2021/ कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले मे संचालित समस्त आगनवाड़ी केन्द्रो को प्रातः 9 बजे 3 बजे निर्धारित समय के अनुसार खोले जाने के निर्देश देते हुये सभी उपखण्ड अधिकारियो सहित मैदानी अमले को इस आशय के निर्देश दिये गये है कि संबंधित क्षेत्रो मे अपने भ्रमण के दौरान केन्द्रो का औचक निरीक्षण करे।उन्होने कहा कि यह जॉच करे कि केन्द्रो मे निर्धारित मीनू के अनुसार पोषण आहार का वितरण किया जा रही है कि नही । उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी अपने भ्रमण के दौरान निरीक्षण करे कि बच्चे केन्द्र मे आते है कि नही समूहो के द्वारा पोषण का वितरण किया जा रहा है।
उन्होने निर्देश दिया कि चिन्हित कुपोषित बच्चो को आयरन सिरप एवं मल्टी विटामीन दिया जा रह है कि नही। कुपोषित बच्चो की खाद्यान पात्रता पंर्ची मे नाम जुड़ा है कि नही। उन्होने निर्देश दिया कि कुपोषित बच्चो के परिवार को पंचायत द्वारा जॉच कार्ड दिया गया है कि नही यदि जॉब कार्ड नही है तो जॉब कार्ड बनाने का कार्य करे।