मिर्ज़ापुर-चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदुपुर गाँव में सड़क के किनारे तीन शव फेके मिले। बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेका गया
संवाददाता सूरज मधुकर की खास खबर
मिर्ज़ापुर-चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदुपुर गाँव में सड़क के किनारे तीन शव फेके मिले। बेरहमी से हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेका गया।खून से लतफथ है तीनो शव।मिर्ज़ापुर-वाराणसी बार्डर की घटना।शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है।पुलिस मौके पर जाँच में जुटी।
तीनों शव सड़क किनारे चार पहिया वाहन के कवर से ढके गए थे।सुबह ग्रामीणों की नज़र पड़ी।तीनों के चेहरे पर धारदार हथियार के निशान पाए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता का मानना है कि हत्या के बाद तीनों के शव को सड़क किनारे फेंका गया।एक की जेब से एक जिंदा कारतूस पाई गई।दूसरे की जेब से प्राप्त डायरी व डीएल पाया गया।