सिंगरौली जिले में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति चिंतनीय – पुलिस अधीक्षक

सिंगरौली जिले में युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति चिंतनीय – पुलिस अधीक्षक 

संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार शाह



जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश रिटर्न विश्वकाशी (RV NEWS LIVE) ब्यूरो न्यूज़/ महिला हेल्प डेस्क नशा करने वाले युवाओं की बढती संख्या विगत दिवस को उर्जा महिला हेल्प डेस्क की जिले के समस्त थानों मे स्थापना तथा समान उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आपसी समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह के उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभागार मे संबंधित विभागों प्राधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित हुई। 

बैठक के प्रारंभ मे उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियो का परिचय प्राप्त कर कलेक्टर ने पाक्सों प्रकरणों किशोर न्याय बोर्ड के अंतर्गत सलाहकार की व्यवस्था किये जाने के संबंध मे विज्ञप्ति प्रकाशित किये जाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास सिंगरौली को दिये गये।उन्होने महिला अपराधों के संबंध मे डी एन ए सैंपलिंग का कार्य अवकाश के दिनों मे भी किये जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिया।तथा बाल गृह, शिशु गृह का प्रस्ताव प्रेषित किये जाने का निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी को दिया गया।

 11थानों मे से 9 थानों मे उर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है।-SP

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले 11 थानों मे से 9 थानों मे उर्जा महिला हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है। प्रत्येक थानें मे जहां-जहां उर्जा महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है उन थानों के लिये भारत सरकार द्वारा वित्तीय प्रावधान किया जायेगा। शासन की गाइडलाईन के अनुसार पदस्थापना की गई है सभी जगह महिला थाना प्रभारी बनाये जा चुके है। थाना प्रभारी सम्पूर्ण प्रभार देखेगे तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस निगरानी रखेगे।

कोई भी कठिनाई आने पर मुझे अवगत कराया जा सकता है।-SP सिंगरौली

संबंधित डेस्क प्रभारी अपने कर्तव्यो का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करे। उन्होने उपस्थित अधिकारियो कर्मचारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि महिलाओं तथा बालिकाओं की जो भी समस्याए आती है उनका नियमानुसार समाधान करने का तत्काल प्रयास किया जाये। कोई भी कठिनाई आने पर मुझे अवगत कराया जा सकता है।

SP सिंगरौली ने नशा करने वाले युवाओं की बढती संख्या पर चिंता व्यक्त कि,कहा तत्काल कन्ट्रोल करने की आवश्यकता

पुलिस अधीक्षक ने नशा करने वाले युवाओं की बढती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि इस पर तत्काल कन्ट्रोल करने की आवश्यकता है। अन्यथा जिले की स्थिति गंभीर हो जायेगी गाजा, कोरेक्स, स्मैक जैसे नशीले पदार्थो के सेवन की रोकथाम पर विशेष ध्यान देना होगा। इसके रोकथाम के लिए शीघ्र अभियान चलाया जाये।

Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image