पिता ने कर दिया अपने मासूस पुत्र की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र पहुँचे सलाखों के पीछे
आर वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय की खास रिपोर्ट
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी(RV NEWS LIVE )ब्यूरो न्यूज़/सिंगरौली जिले के थाना चितरंगी का है दिनांक 17/03/2021 को ग्राम कपूरदेई मैं डेढ़ साल के पुत्र को पिता के द्वारा अंधविश्वास बली के कारण उठाकर जमीन पर जोर से पटकने के कारण मृत्यु हो गयी उस वक्त मां घर पर उपस्थित नहीं थी मां अपने मायके खन्हना मोरवा गयी थी मृतक का नाम किशन कोल पिता बिहारी कोल उम्र डेढ़ वर्ष मृतक अपने मां-बाप का सबसे छोटा तीसरा बच्चा था वही आरोपी बिहारी कोल पिता रामखेलावन कोल उम्र 35 वर्ष निवासी कपूरदेई थाना चितरंगी आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 1212/021,धारा 302, 323 आईपीसी का मुकदमा कार्य कर विवेचना में लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।