मंगलवार के दिन सभी उपखण्डो मे होगी जन सुनवाई कलेक्टर मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से संबंधित शिकायतो का त्वारित निराकरण करे श्री मीना
आर वी न्यूज़ जिला संवाददाता प्रदीप शाह
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश रिर्टन विश्वकाशी (RV NEWS LIVE)ब्यरो न्यूज़/ प्रदेश शासन की मंशानुसार आम जन मानस से प्राप्त आवेदनो का त्वारित निराकरण करने के उद्देश्य से अब प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय के साथ ही सभी उपखण्डो मे उपखण्ड अधिकारियो के अध्यक्षता मे जनसुनवाई सुरू की जायेगी। ताकि आम लोगो के समस्याओ का निराकरण उपखण्ड मे किया जा सके उन्हे जिला मुख्यालय मे आयोजित होने वाली जनसुनवाई मे ना आना पड़े उनके समय के साथ आने जाने का किराया भी बच सके उक्त आषय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा सभी उपखण्ड अधिकारियो को दिया गया।
कलेक्टर श्री मीना ने निर्देश दिया कि उपखण्डो मे होने वाली जनसुनवाई के दौरान व्हीसी की व्यवस्था की जाये ताकि प्रकरणो को मेरे द्वारा देखा जा सके एवं महत्वपूर्ण आवेदनो पर निर्देश भी दिये जा सके। उन्होने कहा कि जन सुनवाई के दिन संबंधित उपखण्ड मे कार्यरत समस्त विभागो के अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। कलेक्टर विभिन्न योजनाओ के लंबित प्रकरणो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि प्रकरणो का निराकरण समय सीमा मे किया जाये। उन्होने कहा कि जननी सुरंक्षा योजना के तहत जिन हितग्राहियो के प्रकरण लंबित है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रकरणो का निराकरण कराकर हितग्राहियो को लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने लंबित राजस्व प्रकरणो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण से संबंधित प्रकरणो का त्वरित निराकरण करे। उन्होने कहा तीन सौ दिवस की लंबित शिकायतो का निराकरण माह के अंत तक पूर्ण करे।
कलेक्टर ने अविवादित नामातरण वटनवारा सीमांकन के प्रकरणो का निराकरण निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होने उपस्थिति विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि जन कल्याणकारी योजनाओ का शत प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियो को प्रदान कराया जाये। उन्होने कहा कि काई विभाग षिकायतो के निराकरण मे डी कैटेगरी मे नही रहेगा। अन्यथा की स्थिति मे संबंधित विभागीय अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवही की जायेगी। उन्होने नवीन पात्रता पंर्ची धारियो को राशन वितरण के साथ साथ चिन्हित कुपोषित बच्चो के नाम खाद्यान पात्रता पंर्ची मे अंकित कराये जाने की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि नवीन पात्रता पंर्ची धारियो को शत प्रतिशत खाद्यान का वितरण कराया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि अन्न उत्सव के दिन कम से कम 50 प्रतिशत खाद्यान का वितरण हितग्राहियो को किया जाये। वही राशन की दुकाने प्रति दिन खोली जाये इस आशय की रिपोर्ट मुझे प्रति दिन दिया जाना संबंधित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करेगे। यदि दुकाने बंद मिली तो उस क्षेत्र के नोडल अधिकारी पर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री मीना ने धान ज्वार, बजरा उपार्जन से संबंधित किसानो के लंबित भुगतान समय मे किये जाने के साथ साथ किसानो की अस्वीकृत धान को अपग्रेड करके स्वीकृत किये जाने का निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदनो का शत प्रतिशत निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर के द्वारा संगरौली महोत्सव आयोजन के संबंध मे कार्य योजना तैयार करने हेतु जिला पंचायत के मुख्य कर्यपालन अधिकारी अपर कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त दिया गया। उन्होने नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे भू माफिया, मिलावटखोरो , रेत माफिया पर कड़ी कार्यवही करने के निर्देश दिया। उन्हाने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ साथ अतिक्रमण कारियो के विरूद्ध एफआईआर कराये। उन्होने निर्देश दिया कि अतिक्रमण हटाने मे व्यय होने वाली राशि अतिक्रमणकारियो से वशूल किया जाये।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि कालाबाजरी करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करे। लक्ष्य के अनुरूप पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। उन्होने निगमायुक्त को इस आशय के निर्देश दिये गये कि क्षेत्र मे स्थिति पार्को का विकास करे तथा तालाबो की साफ सफाई एव उनके गहरी करण की कार्ययोजना तैयार कराये। वही कोविड टीकाकरण के लिए 45 से 60 वर्ष आयु के व्यक्तियो को अधिक से अधिक उनके नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो मे मैदानी अमला भेजना सुनिश्चित करे। कलेक्टर श्री मीना ने वृक्षारोपण के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे भूमि चयन करने निर्देश दिये ताकि प्रत्येक त्योहार मे वृक्षा रोपण किया जा सके। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय, एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, निगमायुक्त आरपी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एन.के जैन सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।