बीजेपी नेता राजू झा की गिरफ्तारी को लेकर सियासी हलचल तेज

बीजेपी नेता राजू झा की गिरफ्तारी को लेकर सियासी हलचल तेज

वेस्ट बंगाल वर्धमान संवाददाता निशा शर्मा की खास रिपोर्ट



पश्चिम बंगाल पश्चिम बर्दवान दुर्गापुर रानीगंज :- लगभग 15-16 साल पुराने एक मामले में हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए चर्चित नेता राजू झा की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। दरअसल बांकुड़ा जिले की अदालत के निर्देश पर राजेश झा उर्फ राजू झा की गिरफ्तारी हुई है और अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया है। राजू झा की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज समेत समूचे पश्चिम बर्दवान जिले की राजनीति में खलबली मच गई। दरअसल विधानसभा चुनाव सिर पर है और चुनाव से ठीक पहले राजू झा की गिरफ्तारी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसी भी चर्चा है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव के लिए राजू झा को टिकट दे सकती है। लेकिन जिस प्रकार से उनकी गिरफ्तारी हुई है उसे लेकर बीजेपी नेतृत्व के सामने और सहज स्थिति उत्पन्न हो गई है। 

गौरतलब है कि बांकुड़ा जिले के मेजिया थाने में वर्ष 2005 में दर्ज हुए एक मामले में राजू झा ने सोमवार को बांकुड़ा अदालत में सरेंडर किया। यह मामला कोयला चोरी से जुड़ा बताया जा रहा है। जहां से अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष जमानत की अर्जी दाखिल की। लेकिन अदालत ने उनकी जमानत याचिका को नामंजूर करते हुए 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। पिछले वर्ष दिसंबर महीने में ही राजू झा बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद से ही बीजेपी में उनका राजनीतिक कद लगातार बढ़ता जा रहा है और आए दिन में बीजेपी के कार्यक्रमों में नजर आते हैं। बीजेपी के लगभग हर कार्यक्रमों में राजू झा की उपस्थिति होती है और राजनीतिक तौर पर वे काफी सक्रिय नजर आते हैं।

Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाकर दी गयी आई फ्लू से बचाव एवं उपचार की जानकारी
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी, युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख
Image
RV NEWS LIVE के खबर का हुआ असर सीवान में आया नया मोड़, श्रवण कुमार ने पहले अपनाया था मुस्लिम धर्म फिर से पुनः लौट आया अपने हिंदू धर्म में
Image
सिंगरौली मध्यप्रदेश एनसीएल अमलोरी जीएम ऑफिस के कैम्पस में टायर स्क्रैप में भीषण आग
Image
मोरवा में हुए गोली कांड के आरोपी को पकड़ने में लगी पुलिस, जगह-जगह दे रही दबिश,घटना के बाद विपक्षी दलों ने बनाया मुद्दा, सिंगरौली से लेकर प्रदेश तक की राजनीति गरमाई
Image