एटा ब्रेकिंग न्यूज़-दो बाइकों में भिड़ंत एक घायल थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के कैला का मामला
जनपद एटा से संवाददाता विकास की खास खबर
जनपद एटा थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के कैलाश के पास दो बाइकों के आपस में टकराने से राधेश्याम पुत्र उदय वीर सिंह यादव निवासी नगला कोठी थाना कायमगंज फर्रुखाबाद घायल हो गए। घायल को इलाकाई पुलिस द्वारा सामान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्ती कराया गया है।